मंडी: जिला मंडी में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय हिमाचल उत्सव में प्रदेशभर के कलाकार अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने यहां पहुंचे हुए हैं. हमीरपुर जिले के नौहंगी गांव निवासी, पद्मश्री करतार सिंह सौंखले भी अपनी कलाकृतियां के साथ हिमाचल उत्सव में पहुंचे हैं और अपना स्टॉल लगाया है. बता दें की इन दिनों पद्मश्री करतार सिंह सौंखले की बनाई गई अद्भुत कलाकृतियां सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. संस्कृति सदन में चल रहे इस उत्सव में करतार सौंखले द्वारा कांच की बोतलों में बांस से बनाई ये कलाकृतियां लोगों को एकाएक अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
'2021 में मिल चुका है पद्मश्री पुरस्कार': इस अवसर पर करतार सिंह सौंखले ने बताया कि उन्हें बचपन से ही ऐसी कलाकृतियां बनाने का शौक था, जो आज उन्हें इस मुकाम तक ले आया है. इस अद्भुत कला के लिए करतार सिंह सौंखले को साल 2021 में पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. करतार सौंखले की इच्छा है कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इसमें बढ़चढ़ कर भागीदारी लें और उनसे इस कारीगरी को सीखें. उन्होंने कहा कि युवा आज के दौर में इसे स्वरोजगार के रूप में अपना कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, प्रदेश सरकार भी वह इस कला को आगे बढ़ाने के सहयोग की मांग करते हैं. ऐसी कलाकृतियों को अधिक से अधिक खरीददारों तक पहुंचाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाने की उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है.