मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में चरस तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. पुलिस चरस माफियाओं पर अपना शिकंजा कस रही है, लेकिन उसके बावजूद भी नशे का कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं.
ताजा मामले में बल्ह पुलिस की टीम ने कार सवार एक व्यक्ति से 2 किलो 190 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.