सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिस कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ चुकी हैं. जिला मंडी के सुंदरनगर में 70 वर्षीय शख्स की कोरोना से मौत हो गई है. बीबीएमबी के कोविड-19 हेल्थ सेंटर में इनकी मौत हुई है.
मृतक का बेटा भी है संक्रमित
70 वर्षीय कमल चंद को बुधवार को बीबीएमबी अस्पताल में तबीयत बिगड़ने पर दाखिल करवाया गया था, लेकिन उन्होंने रात को ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का बेटा भी संक्रमित है और उसका इलाज भी बीबीएमबी अस्पताल में चल रहा है.
कोरोना से लगातार बढ़ रहा मौत का ग्राफ
सीएमओ ने मामले की पुष्टि की है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बीबीएमबी कोविड-19 हेल्थ सेंटर में रात करीब 2 बजे कलोहड़ के 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करें और अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं, ताकि समय रहते उपचार दिया जा सके.
ये भी पढ़ें:कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि