करसोग/मंडी: करसोग नगर पंचायत परिधि में गरीब परिवारों के घर का सपना अब साकार होने लगा है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पंचायत के तहत रहने वाले पांच गरीब परिवारों के पक्के मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. जिसकी चाबी नगर पंचायत ने लाभार्थियों को सौंप दी. जिसके लिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित स्थानीय पार्षद बंसीलाल का आभार प्रकट किया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत परिधि में कच्चे और टूटे फूटे मकानों सहित बिना घर के कुल 36 परिवारों आवेदन किया था. ऐसे सभी परिवारों के लिए मकान दिए गए हैं, जिसमें अभी तक पांच मकानों का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि अन्य 31 मकानों के कार्य प्रगति पर है. ऐसे में करसोग नगर पंचायत परिधि में वर्ष 2022 तक सभी गरीब परिवारों को छत नसीब हो जाएगी.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास की परिकल्पना की थी. जिसमें प्रत्येक परिवार के पास पीनी का कनेक्शन, शौचालय, बिजली की सुविधा के साथ अपना पक्का आवास होगा. इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए केन्द्र सरकार ने एक व्यापक मिशन प्रधानमंत्री आवास के तहत वर्ष 2022 तक सबके लिए आवास योजना शुरू की है.
नहीं बन सकता था मकान:
नगर पंचायत न्यारा वार्ड की रतनी देवी ने बताया कि उनका परिवार बहुत ही गरीब है. उनके केवल बेटियां ही हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घर में अब हम दोनों बुजुर्ग रह गए हैं. ऐसे में अगर सरकार से पैसा नहीं मिलता तो शायद ही उनका अपना मकान होता. उन्होंने मकान मिलने पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित स्थानीय पार्षद बंसीलाल का आभार प्रकट किया है.
छोटे से मकान में नहीं होता है गुजारा:
नगर पंचायत के न्यारा वार्ड के भगतराम का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद, जिन्होंने देशभर में आवास योजना चलाई. इसके साथ ही स्थानीय पार्षद का भी आभार, जिनकी मेहनत से मकान मिला, जिसे हम तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवार में नौ सदस्य हैं, जिनका छोटे से पुराने मकान में गुजारा नहीं होता है. ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने की बहुत खुशी है.
नगर पंचायत न्यारा वार्ड के पार्षद बंसीलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36 लोगों ने आवेदन किया था, इन सभी को मकान मिल गए हैं. जिसमें पांच मकानों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी जा चुकी है. जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है.
पढ़ें:पति ने पत्नी के घर के शीशे तोड़े और की गाली गलौज, जांच में जुटी पुलिस