हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति के सदस्यों को दिलाई गई शपथ, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर 1 फरवरी को फैसला - करसोग भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर

करसोग में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों ने पदभार ग्रहण करने की शपथ ली. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने वीरवार को सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.इस बार करसोग पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनारक्षित है. ऐसे में अध्यक्ष की कुर्सी पर नजर लगाए सदस्यों ने बड़े नेताओं से संपर्क साधने शुरू कर दिए हैं.

Panchayat Samiti karsog
Panchayat Samiti karsog

By

Published : Jan 28, 2021, 7:53 PM IST

करसोग/ मंडीःकरसोग में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों ने पदभार ग्रहण करने की शपथ ली. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने वीरवार को सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. एसडीएम कार्यालय के सभागार में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. हालांकि पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.

करसोग पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनारक्षित

इस बार करसोग पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनारक्षित है. ऐसे में अध्यक्ष की कुर्सी पर नजर लगाए सदस्यों ने बड़े नेताओं से संपर्क साधने शुरू कर दिए हैं. पंचायत समिति के लिए चुनाव परिणाम 22 जनवरी को घोषित किए गए थे, जिसमें भाजपा पहले ही 18 परिणाम अपने पक्ष में आने का दावा कर रही थी. लेकिन अब अन्य 6 सदस्यों की ओर से भी भाजपा को समर्थन दिए जाने का दावा किया जा रहा है.

ऐसे में पहले ही तय है कि इस बार पंचायत समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा समर्थित सदस्यों का कब्जा होगा. कांग्रेस इस रेस में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. अब दोनों ही पदों के लिए सदस्यों के नामों पर मुहर लगना बाकी है.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद को लेकर 1 फरवरी को होगा फैसला

बता दें कि करसोग विकासखंड में पंचायत समिति में कुल वार्डों की संख्या 24 है. करसोग भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर का कहना है कि पंचायत समिति में पहले ही 18 भाजपा समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. अब बाकी बचे 6 सदस्यों ने भी भाजपा पर अपनी आस्था जताई है. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद को लेकर 1 फरवरी को फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:CM जयराम 28 जनवरी को मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का करेंगे उद्घाटन, इस दिन कांगड़ा के लिए होंगे रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details