मंडी: शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य और ओम साई सेवा सिमिति के सहयोग से नेरचौक में आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन करवाया गया. कार्यक्रम में बल्ह आईटीआई के प्राचार्य राजकुंतल ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की. इसके साथ ही नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिला युवा अधिकारी रजत बर्नबाल ने सबका स्वागत किया.
युवाओं ने राष्ट्र भक्ति पर रखे विचार
इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित कई युवाओं ने राष्ट्र भक्ति पर अपने विचार रखे. इसी के साथ भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल वाटर मिशन के तहत 'कैच द रेन' पर भी वक्ताओं ने अपने विचार सांझा किए.
75 सप्ताह तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
जिला युवा अधिकारी रजत बर्नबाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नेता जी सुभाष चंद्र बोस से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने देश को प्राथमिकता देते हुए किसी भी पद, प्रतिष्ठा, लोभ-द्वेष की भावना को कभी भी अपने जीवन मे आने नहीं दिया. उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के रूप में 2022 तक 75 सप्ताह तक निरंतर रुप मे मनाया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यातिथि राजकुंतल ने युवाओं से नशे से दूर रहने को कहा. जल को व्यर्थ गवां कर अपने भविष्य को अंधकार में न डालने की भी अपील की.
इस अवसर पर चैयरमेन ओम सांई सेवा सिमिति रंजीत सिंह, उप प्रधान भौर पंचायत कृष्ण, एकाउंट अफसर नेहरू युवा केंद्र अनुराग यादव, परमा नंद शर्मा, अभिराज, ओम सांई सेवा सीमित की सचिव और सहभागिता भाग मंडी के समन्वयक गुरुदेव सिंह राणा भी मौजूद रहे.
पढ़ें:पानी के टूटे टैंक में रह रहे जियालाल के घर में लगा बिजली का मीटर