हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने बेटों के साथ लोगों के घरों को किया सैनिटाइज, जनप्रतिनिधियों से भी की ये अपील - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसीलाल ने मानव सेवा के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे, ऐसे में बंसीलाल ने सफाई व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का भी बीड़ा उठाया है. इसके लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष घर-घर जाकर व्यवस्था का भी जायजा ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत परिधि में सैनिटाइज के बिना एक भी घर को छोड़ा नहीं जाएगा.

Nagar Panchayat Vice President Bansi Lal, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसीलाल
फोटो.

By

Published : May 9, 2021, 5:40 PM IST

करसोग:कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसीलाल ने मानव सेवा के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. यहां रविवार को बंसीलाल ने अपने बेटों के साथ नगर पंचायत परिधि में लोगों के घरों सहित आसपास के रास्तों व गलियों को सैनिटाइज किया. इस दौरान पुलिस थाना, बस स्टैंड, एटीएम व नगर पंचायत में डोर टू डोर घरों को सैनिटाइज किया. नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने खर्च पर ही सैनिटाइज का अभियान चलाया है.

करसोग में सोमवार को भी लोगों के घरों को सैनिटाइज करने की मुहिम जारी रहेगी. नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे, ऐसे में बंसीलाल ने सफाई व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का भी बीड़ा उठाया है. इसके लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष घर-घर जाकर व्यवस्था का भी जायजा ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत परिधि में सैनिटाइज के बिना एक भी घर को छोड़ा नहीं जाएगा.

वीडियो.

पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा

इसी के तहत रविवार को भी जनसेवा विकास मंच संस्था के सहयोग से पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा. यही नहीं कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में लोगों का मनोबल भी बढ़ाया जाएगा. नगर पंचायत उपाध्यक्ष का कहना है कि वैश्विक महामारी के इस दौर में की जाने वाली जनसेवा देश भक्ति से कम नहीं है. ऐसे में उन्होंने चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों से कोरोना काल में मानवसेवा के लिए आगे आने की भी अपील की है. ताकि इस संकट के दौर से बाहर निकला जा सके.

फोटो.

सावधानी ही एक मात्र उपाय

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से करसोग में भी लगातर संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. जिसमें कई लोग कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग भी हार चुके हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बेचने के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है. इसको देखते हुए नगर पंचायत परिधि में सैनिटाइजेशन के साथ जागरूकता अभियान भी साथ चलाया गया है.

डोर टू डोर जाकर सैनिटाइज अभियान शुरू किया गया है

नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसीलाल ने बताया कि नगर पंचायत परिधि में परिवार के साथ डोर टू डोर जाकर सैनिटाइज अभियान शुरू किया गया. इसी कड़ी में रविवार को पूरे बाजार को भी सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी मुहिम में शामिल होने की अपील की है, ताकि मिलकर इस महामारी को पराजित किया जा सके.

ये भी पढ़ेंःसलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है

ABOUT THE AUTHOR

...view details