करसोग:कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसीलाल ने मानव सेवा के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. यहां रविवार को बंसीलाल ने अपने बेटों के साथ नगर पंचायत परिधि में लोगों के घरों सहित आसपास के रास्तों व गलियों को सैनिटाइज किया. इस दौरान पुलिस थाना, बस स्टैंड, एटीएम व नगर पंचायत में डोर टू डोर घरों को सैनिटाइज किया. नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने खर्च पर ही सैनिटाइज का अभियान चलाया है.
करसोग में सोमवार को भी लोगों के घरों को सैनिटाइज करने की मुहिम जारी रहेगी. नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे, ऐसे में बंसीलाल ने सफाई व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का भी बीड़ा उठाया है. इसके लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष घर-घर जाकर व्यवस्था का भी जायजा ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत परिधि में सैनिटाइज के बिना एक भी घर को छोड़ा नहीं जाएगा.
पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा
इसी के तहत रविवार को भी जनसेवा विकास मंच संस्था के सहयोग से पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा. यही नहीं कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में लोगों का मनोबल भी बढ़ाया जाएगा. नगर पंचायत उपाध्यक्ष का कहना है कि वैश्विक महामारी के इस दौर में की जाने वाली जनसेवा देश भक्ति से कम नहीं है. ऐसे में उन्होंने चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों से कोरोना काल में मानवसेवा के लिए आगे आने की भी अपील की है. ताकि इस संकट के दौर से बाहर निकला जा सके.