हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाचन विधायक ने किया कंटेनमेंट जोन का दौरा, जाना लोगों का हाल

विधायक विनोद कुमार ने सोमवार सुबह मगर पाधरु ग्राम पंचायत के कैंहचडी गांव में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि इस गांव में एक साथ 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान विनोद कुमार ने लोगों से कोरोना जांच के लिए सैंपल देने का आग्रह किया. स्थानीय लोगों ने विधायक का समर्थन करते हुए कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिए.

mla vinod kumar
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 2:17 PM IST

नाचन/मंडी: विधानसभा क्षेत्र नाचन के विधायक विनोद कुमार ने सोमवार सुबह मगर पाधरु ग्राम पंचायत के कैंहचडी गांव में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि इस गांव में एक साथ 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस गांव में लगभग 130 लोग रहते हैं और पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान विनोद कुमार ने लोगों से कोरोना जांच के लिए सैंपल देने का आग्रह किया. स्थानीय लोगों ने विधायक का समर्थन करते हुए कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिए.

विधायक ने कहा कि आज लगभग 100 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं. जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान की जा रही हैं. प्रशासन को इनकी हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मौके पर उपमंडलाधिकारी बल्ह डा. आशीष शर्मा,स्वास्थ्य विभाग टीम, पंचायत प्रधान, उपप्रधान व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :ऑक्सीजन संकट : पत्नी ने पति को बचाने के लिए मुंह से दी सांस, नहीं बचा पाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details