मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां हर रोज कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, वहीं मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां से लेकर आम जनता भी इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सहयोग कर रही है.
50-50 हजार रुपये की सहायता राशि
नाचन विधायक विनोद कुमार संकट की इस घड़ी में मदद के हाथ बढ़ाए है. विनोद कुमार ने एसडीएम सुंदरनगर, एसडीएम बल्ह और एसडीएम गोहर को 50-50 हजार रुपये की राशि इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग के रूप में दी है. इस आपदा की स्थिति में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उस राशि के सहयोग से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा सके.