मंडी: जिला मंडी में नगर निगम मंडी के बैहना वार्ड के लोगों ने सरकार को आज सीधी चेतावनी दी है. बैहना वार्ड के लोगों ने कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द नगर निगम से बाहर नहीं किया गया तो पुरे वार्ड के लोग आने वाले लोकसभा चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. यह चेतावनी उन्होंने आज डीसी मंडी के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में दी है. बैहना वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती नगर निगम में शामिल किया गया है और वह लगातार सरकार और प्रशासन से इन लोगों को इससे बाहर करने की गुहार लगा रहे हैं.
आखिर क्यों एमसी से बाहर निकलना चाहते हैं बैहना वार्ड के लोग:बैहना में गरीब तबके के लोग अधिक संख्या में रहते हैं जो खेतीबाड़ी और पशुपालन से अपना रोजगार कमाते हैं. इन सभी को नगर निगम में कई प्रकार के टैक्स देने पड़ेंगे, जिन्हें दे पाना इनके लिए संभव नहीं है. बैहना वार्ड की निवासी मीरा देवी और बीरबल शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड के अधिकतर लोग गरीब है इसलिए वह एमसी मंडी के टैक्स नहीं चुका पाएंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने भी उन्हें नगर निगम से बाहर निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोनों दल सिर्फ चुनावों के दौरान ही ये वादा करते हैं उसके बाद आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है.