हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM के गृह क्षेत्र में गरजे अग्निहोत्री, बोले- सरकारी उम्मीदवार रामस्वरूप को ढोने का काम कर रही जयराम सरकार - मंडी

जंजैहली में आयोजित जनसभा में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चाहे जितनी मर्जी सरकारी मशीनरी का इस्‍तेमाल कर लें. रामस्वरूप जनता के नहीं बल्कि सरकारी प्रत्‍याशी हैं. वह घोषित तौर पर सरकारी उम्‍मीदवार हैं, जिन्‍हें सरकार ढोने का काम कर रही है.

आश्रय शर्मा और मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Apr 10, 2019, 8:23 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने बुधवार चुनावी हुंकार भरी. सिराज विस क्षेत्र में आश्रय के पक्ष में प्रचार के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा व सांसद रामस्‍वरूप शर्मा पर तीखा जुबानी हमला बोला.

आश्रय शर्मा और मुकेश अग्निहोत्री

जंजैहली में आयोजित जनसभा में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चाहे जितनी मर्जी सरकारी मशीनरी का इस्‍तेमाल कर लें. रामस्वरूप जनता के नहीं बल्कि सरकारी प्रत्‍याशी हैं. वह घोषित तौर पर सरकारी उम्‍मीदवार हैं. जिन्‍हें सरकार ढोने का काम कर रही है.

अग्निहोत्री ने कहा कि फिजाएं बदलने वाली हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और मंत्री अनिल शर्मा भी बहुत जल्‍दी प्रचार में आएंगे और कारवां बनता जाएगा. इस सीट पर चौंकाने वाले नतीजे होंगे और आश्रय शर्मा मंडी से सांसद बनेंगे. उन्‍होंने तंज कसा कि मंडी जिला में सड़कों का हाल बेहद खराब है. सड़कें हमारी भाग्‍य रेखाएं हैं ऐसे में उनका रखरखाव बेहद जरूरी है, लेकिन मंडी जिला में सड़कों के रखरखाव में अनदेखी बरती जा रही है. उन्‍होंने सांसद रामस्‍वरूप के कार्यप्रणाली व कार्यकाल पर भी सवाल उठाए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रामस्वरूप मंडी की आवाज को संसद तक नहीं पहुंचा पाए हैं. हर मोर्चे पर सांसद रामस्‍वरूप शर्मा विफल रहे हैं.

मुकेश अग्निहोत्री और आश्रय शर्मा

मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा में आश्रय ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की खूब तारीफ की. आश्रय ने कहा कि वीरभद्र सिंह को 26 वर्ष की आयु में मंडी से सांसद बना के दिल्ली भेजा था, जिसके बाद हिमाचल के इतिहास में वीरभद्र सिंह ने विकास के आयाम स्थापित किये और उसी तरह आज मुझे 32 वर्ष में केंद्र हाई कमान ने यह जिम्‍मेदारी दी है. उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह वीरभद्र सिंह को दिल्ली मंडी लोकसभा की जनता ने भेजा, उसी तरह उन पर भी जताकर जीत दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details