हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था को लेकर अग्निहोत्री ने घेरे CM, शिमला दुष्कर्म और होशियार मामले में CBI जांच की मांग

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि सीएम की हवाई पट्टी हवा हो गई है. घोषणा पत्र की जगह भाजपा को माफीपत्र लाना चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री और जयराम ठाकुर

By

Published : May 4, 2019, 9:18 PM IST

मंडीः नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पधर में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने शिमला में युवती से हुए दुष्कर्म व वन रक्षक होशियार सिंह के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच करवाने पर ही असलियत सामने आएगी. चुनावी जनसभा में वह सीएम जयराम ठाकुर पर खूब बरसे.

मुकेश अग्निहोत्री और जयराम ठाकुर

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में गुड़िया रेप व हत्याकांड और होशियार मौत मामले में सरकार ने तुरंत सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र में वन रक्षक की मौत को लेकर उनकी पत्नी सहमत नहीं है और वह भी सीबीआई जांच की मांग कर रही है.

पढ़ेंः वीरू ने जय पर जमकर बरसाए शोले! पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री को बताया सत्ता के नशे में चूर

अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला दुष्कर्म मामले को लेकर इन दिनों सरकार की किरकिरी हो रही है. ऐसे में तुरंत प्रभाव से सरकार को इन मामलों में सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए. सीबीआई जांच से मामलों में सच भी सामने आएगा. सीएम पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ बोलने का कद जयराम का नहीं है. उन्हें वीरभद्र सिंह बनने में चार जन्म लगेंगे. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के कोर्ट में उलझने की बातें कही जा रहीं है. यह सब तत्कालीन भाजपा सरकार ने झूठे मुद्दे बनाए हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि सीएम की हवाई पट्टी हवा हो गई है. घोषणा पत्र की जगह भाजपा को माफीपत्र लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा मात्र सेना का इस्तेमाल कर रही है, जबकि भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों का श्रेय ले रही है. उन्होंने सीएम जयराम को सलाह दी है कि वीरभद्र सिंह से सीखें और हिमाचल के मुद्दों पर बात करें.

अग्निहोत्री ने कहा कि उनके पास अनिल को पार्टी से बाहर करने का दम नहीं है. ऐसे सख्त फैसले लेने के लिए क्षमता होनी चाहिए, जो कि वीरभद्र सिंह में है. उन्होंने कहा कि यदि दम हैं तो वह ऐसा करके दिखाएं. जनसभा में आश्रय ने खुद को वीरभद्र सिंह का शिष्य बताया. इस पर मुकेश ने कहा कि आश्रय वीरभद्र सिंह के शिष्य बन गए तो सफल हैं.

चुनावी जनसभाओं में मुकेश के तेवर कड़े देखने को मिले. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर व सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश की और मंच से सवाल उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details