हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम के गृह विधानसभा में गरजीं प्रतिभा सिंह, सराज के विकास का श्रेय वीरभद्र सिंह को दिया

लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह सराज में जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की विधानसभा में हुए तमाम विकास कार्यों का श्रेय पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को दिया.

Etv Bharat
जयराम के गृह विधानसभा में गरजीं प्रतिभा सिंह

By

Published : Jun 1, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 9:23 AM IST

जयराम के गृह विधानसभा में गरजीं प्रतिभा सिंह

मंडी: लोकसभा सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर मंडी पहुंचीं. इस दौरान वह सराज में जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन समारोह में शामिल हुईं. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में हुए तमाम विकास कार्यों को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की देन बताया.

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा सराज विधानसभा क्षेत्र के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा है. उनके कार्यकाल के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र में अनेकों शिक्षण संस्थान खोले गए. इन शिक्षण संस्थानों के खुलने से यहां की बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है. सराज में दर्जनों सड़कें भी वीरभद्र सिंह की ही देन है.

प्रतिभा सिंह ने कहा पुराने समय में जब महिलाओं को सिर्फ घर के काम का तक ही सीमित रखा जाता था, वह दौर भी उन्होंने देखा है, लेकिन आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. यह सब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है. राजीव गांधी ने देश की कमान अपने हाथों में संभाली तो, उन्होंने पंचायती राज की स्थापना कर महिला आरक्षण के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया था. राजीव गांधी के उस कदम के कारण ही आज वह भी आज सांसद बन पाई है.

उन्होंने कहा मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं. सराज वासियों ने अपनी परंपराओं और संस्कृति को जीवित रखा है. कुथाह मेला आज भी पुराने दिनों की रौनक को बनाए हुए है. हमें इन परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेजना है. उन्होंने सभी को मेले की बधाई देते हुए देवी-देवताओं से सब पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की.

इससे पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने छतरी में ग्राम पंचायत काकड़ाधार, मेहरीघाट, ब्रयोगी, गतु, झरेड़, बगड़ाथाच, बहली तथा छतरी के लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने छतरी से मगरूगला वाया ब्रयोगी पथ परिवहन निगम की बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, उन्होंने तुंगासी महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
ये भी पढ़ें:CM सुक्खू ने फतेहपुर विधानसभा को दी ₹43.34 करोड़ की सौगात, 5 करोड़ की लागत से बनेगा गौ अभ्यारण

Last Updated : Jun 1, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details