हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर की 66 पंचायतों को सैनिटाइज करने की मुहिम शुरू, विधायक ने पंचायतों को भेजा सोडियम हाइपोक्लोराइड

मंडी जिले के विकास खंड सुंदरनगर के तहत 66 पंचायतों को सैनिटाइज करने की मुहिम को शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर विधायक राकेश जम्वाल द्वारा प्रत्येक पंचायत को 40-40 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड आवंटित किया गया.

Photo
फोटो

By

Published : May 22, 2021, 10:43 PM IST

सुंदरनगर: शनिवार को विकास खंड सुंदरनगर के तहत 66 पंचायतों को सैनिटाइज करने की मुहिम को शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर विधायक राकेश जम्वाल द्वारा प्रत्येक पंचायत को 40-40 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड आवंटित किया गया. विधायक द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना करते हुए उपमंडल सुंदरनगर की कुछ पंचायत प्रधानों को सोडियम हाईपोक्लोराइड की कैनियां प्रदान की गई.

वीडियो.

सैनिटाइजेशन के लिए पंचायतों को भेजा सोडियम हाइपोक्लोराइड

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश बीजेपी महामंत्री राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में पूरी निष्ठा से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण गांवों लगातार फैल रहा है जिसके तहत पंचायतों से सैनिटाइजेशन को लेकर संपर्क किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर प्रदेश सरकार की सहायता से विकास खंड की 66 पंचायतों की सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड की कैनियों को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस बीमारी से लड़ने के लिए एम्स प्रबंधन तैयार, डायरेक्टर बोले: ये कोई नई बीमारी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details