सुंदरनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने के लिए सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने लोगों से सहयोग मांगा है. सुंदरनगर में शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि आज कोरोना वायरस ने संपूर्ण विश्व को अपने कुचक्र में ले लिया है और इसने वैश्विक महामारी का रूप धारण किया है.
विधायक ने कहा कि इस महामारी को नियंत्रण करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कल देश की जनता से रविवार 22 मार्च को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इस 14 घंटे के कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अनुरोध किया है.
विधायक राकेश जंवाल ने सुंदरनगर विधानसभा व प्रदेश के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब लोग सरकार का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर ठाकुर के नेतृत्व में इस महामारी से निपटने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है. इस वायरस से निपटने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है.
हिमाचल सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर समय-समय पर डब्ल्यूएचओ के निर्देशानुसार इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए यथासंभव प्रयास लगातार जारी है. अगर हम इस 14 घंटे के कर्फ्यू को कामयाब बना देते हैं, तो कोरोना के कुचक्र को समाप्त कर सकते हैं.