हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांच लाख रुपये की लागत से बनेगा देहवी का प्राथमिक विद्यालय भवन: MLA राकेश जम्वाल - जयराम ठाकुर की सरकार

विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की कांगू पंचायत के देहवी गांव में पिछले लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस भवन को बनाने के लिए स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने अपनी विधायक निधि से पांच लाख रुपये दिए. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा की पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे विधायक स्कूल से वोट लेने और मतदान केंद्र खोलने तक ही सीमित रहे.

विधायक राकेश जम्वाल
विधायक राकेश जम्वाल

By

Published : Jul 12, 2020, 5:51 PM IST

सुंदरनगर/मंडी:सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की कांगू पंचायत के देहवी गांव में पिछले लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस भवन को बनाने के लिए स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने अपनी विधायक निधि से पांच लाख रुपये दिए.

इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा की पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे विधायक स्कूल से वोट लेने और मतदान केंद्र खोलने तक ही सीमित रहे. उन्होंने अगर पिछले कार्यकाल में इस स्कूल की और ध्यान दिया होता तो आज इस स्कूल का अपना भवन होता, लेकिन हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार बनने के बाद से प्रदेश के साथ-साथ सुंदरनगर में विकास की नदिया बही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, स्थानीय लोगों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगे.

वीडियो.

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 साल 6 महीनों में पांच सौ करोड़ के काम प्रगति पर है. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा, उपप्रधान कमल ठाकुर, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, मुख्याध्यापक देवेंद्र सैनी, बलबंत सिंह, गजन राम, प्रदीप शर्मा,शकुंतला देवी,महिला मंडल प्रधान तुलसी देवी,व सचिव रजनी शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक कोरोना संक्रमित, CM ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

ये भी पढ़ें:चंबा में धरोहरों को सहेजने में नाकाम प्रशासन! बेशकीमती खंभों की नहीं ले रहा कोई सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details