सुंदरनगर: कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन किटें स्वास्थ्य लाभ के लिए आबंटित की जा रही हैं. इसके तहत बुधवार को मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने विधानसभा क्षेत्र के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन किटें आवंटित करने का अभियान शुरू किया.
क्वारंटीन सेंटर में संक्रमित मरीजों को किटें वितरित की गई
इस दौरान राकेश जम्वाल ग्राम पंचायत खिलड़ा के गांव रड़ा के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में संक्रमित मरीजों को किटें वितरित की गई. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों के लिए होम आइसोलेशन किटें बांटी जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि इसके तहत आज विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन किटें बांटने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस अवसर पर एसडीएम राहुल चौहान, बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार जगदीश चंद सहित पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-झंडी के समर्थन में उतरे MLA विक्रमादित्य सिंह, बोले: मामले को ज्यादा तूल न दें