हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह में विकास को देखकर बौखला गए हैं प्रकाश चौधरी: विधायक इंद्र सिंह गांधी - bjp on congress

बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी और पूर्व कांग्रेस विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी के बीच जारी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों नेताओं के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. विधायक इंद्र सिंह गांधी ने पूर्व मंत्री पर जोरदार हमला बोलते हुए चर्चा के लिए खुले मंच पर आने की चुनौती दे दी है.

Indra Singh Gandhi
इंद्र सिंह गांधी

By

Published : Jun 23, 2020, 8:03 PM IST

बल्ह/मंडी: जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में आजकल राजनीतिक पारा गरमाता जा रहा है. वर्तमान बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी और पूर्व कांग्रेस विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी के बीच जारी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि दोनों नेताओं के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है.

इस विवाद की शुरुआत वर्तमान बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने प्रकाश चौधरी से उनके अपने कार्यकाल के दौरान 15 करोड़ रूपयों से बनाए गए उनके घर के लिए पैसे के स्त्रोत को बताने से की गई थी. वहीं, पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने बीजेपी विधायक को ही 10 करोड़ में अपना घर बेचने के लिए कहा था. इसके बाद फिर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने 5 करोड़ में अपना घर विधायक को देने की पेशकश की थी.

इस पर विधायक इंद्र सिंह गांधी ने पूर्व मंत्री पर जोरदार हमला बोलते हुए चर्चा के लिए खुले मंच पर आने की चुनौती दे दी है. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पूर्व मंत्री बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विकास को देखकर बौखला गए हैं. इंद्र सिंह गांधी ने प्रकाश चौधरीको चुनौती देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री अगर 2 साल में बल्ह में हुए विकास पर कोई चर्चा करना चाहते हैं तो वे एक खुले मंच पर उनके आमने सामने आएं.

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान कोई विकास नहीं करवाया. ऐसे में अब क्षेत्र में हो रहे विकास से बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया होता. ऐसे में वे चुनाव नहीं हारते. विधायक ने कहा कि प्रकाश चौधरी अभी तक अपनी हार से हताश दिख रहे हैं.

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पूर्व मंत्री अपनी कोठी का आंकलन तरह-तरह की बयानबाजी से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री की कोठी 15 करोड़ से कम कीमत की नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इस कोठी के लायक नहीं है. उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया है और ना ही करेंगे. उन्होंने कहा कि आज आप इस कोठी की कीमत 5 करोड़ बता रहे हैं. इससे पहले कोठी की कीमत 10 करोड़ बता रहे थे. ऐसे में पूर्व मंत्री को खुद ही कोठी की कीमत का पता नहीं है. ऐसे में कोठी पर लगाया पैसा आपका नहीं बल्कि किसी और का साबित हो रहा है.

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने पूर्व कांग्रेस मंत्री प्रकाश चौधरी को कहा कि वो इस चुनौती को स्वीकार करें और कोठी के लिए गए लोन के दस्तावेज जारी करें. इंद्र सिंह ने कहा कि वह भी उनके मकान के लिए गए लोन के दस्तावेज पेश करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अपनी आय का हिसाब दें. ऐसा न करने पर कोर्ट जाने को तैयार रहें.

ये भी पढ़ें-जन्मदिन पर भावुक हुए वीरभद्र सिंह, बोले: पहले बीमार था अब मां भीमाकाली के आशीर्वाद से ठीक हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details