करसोग/मंडी:प्रदेश में पढ़े लिखे युवाओं को जीवन यापन करने के लिए नौकरी के पीछे भागने की जरूरत नहीं होगी. वर्ष 2022 तक किसानों और बागवानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रदेश सरकार ने शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें किसानों और बागवानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.
पहले चरण में ये प्रोजेक्ट अभी 1688 करोड़ का है, जबकि पूरा प्रोजेक्ट 6500 करोड़ का है. इसे एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) फंडिंग कर रहा है. ये बात रविवार को जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसके तहत एक खेत वाला किसान भी एक साल में 2 लाख तक की कमाई कर सकता है. इसमें किसानों और बागवानों के लिए सभी तरह की सुविधा है.