हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी की तरफ नहीं भागेंगे युवा!, 'शिवा' प्रोजेक्ट से बदलेगी किसानों और बागवानों की तकदीर - Mahendra Singh Thakur On Shiva Project

शिवा प्रोजेक्ट से किसानों और बागवानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. पहले चरण में ये प्रोजेक्ट अभी 1688 करोड़ का है, जबकि पूरा प्रोजेक्ट 6500 करोड़ का है. ये बात रविवार को जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कही है.

Mahendra Singh Thakur
महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Jul 12, 2020, 6:14 PM IST

करसोग/मंडी:प्रदेश में पढ़े लिखे युवाओं को जीवन यापन करने के लिए नौकरी के पीछे भागने की जरूरत नहीं होगी. वर्ष 2022 तक किसानों और बागवानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रदेश सरकार ने शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें किसानों और बागवानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.

पहले चरण में ये प्रोजेक्ट अभी 1688 करोड़ का है, जबकि पूरा प्रोजेक्ट 6500 करोड़ का है. इसे एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) फंडिंग कर रहा है. ये बात रविवार को जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

वीडियो.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसके तहत एक खेत वाला किसान भी एक साल में 2 लाख तक की कमाई कर सकता है. इसमें किसानों और बागवानों के लिए सभी तरह की सुविधा है.

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि आज के दौर में भले ही लोग कहीं के कहीं चले जाएं, लेकिन वापिस कृषि और बागवानी की तरफ ही आना होगा. इसमें बागवानी एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें मेहनत कम और फायदा अधिक है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में बागवानी की जानी चाहिए, ताकि युवाओं को घर पर ही अच्छी आय प्राप्त हो.

बता दें कि शिवा प्रोजेक्ट के तहत एडीबी की वित्तीय मदद से कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले शामिल किए गए हैं. सरकार का मकसद इन जिलों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराकर कृषि और बागवानी का उत्पादन बढ़ाना है, ताकि किसानों और बागवानों की आय को दोगुना किया जा सके.

ये भी पढ़ें:कुम्मी में 22 वर्षीय युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम से लौटी थी वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details