मंडी:मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वल्लभ महाविद्यालय मंडी में मेधावी छात्रा सम्मान समारोह व महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तारा सेन ने मुख्य अतिथि व डॉ. आंचल डोगरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सह मंत्री शिल्पा ने शिरकत की.
इस मौके पर मुख्य वक्ता शिल्पा ने महिला सशक्तिकरण के बारे में सभी छात्राओं को अवगत करवाया. उन्होंने छात्राओं को स्वयं अपनी प्रेरणा बनने और दूसरों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
'देश में महिलाओं को अपने अधिकारों का ज्ञान होने लगा है'
उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अब देश में महिलाओं को अपने अधिकारों का ज्ञान होने लगा है, उन्होंने कहा कि बिना अधिकारों की जानकारी के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है.
'महिलाओं की स्थिति प्राचीन काल से बहुत खराब'
उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भारतीय महिलाओं की स्थिति आधुनिक काल से अच्छी थी, लेकिन आधुनिक काल में महिलाओं की स्थिति प्राचीन काल से बहुत खराब है, और इसलिए आज का समाज महिला सशक्तिकरण पर विचार कर रहा है और कोशिश की जा रही है कि महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके. इस मौके पर वर्ष भर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओं को समृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?