सुंदरनगर: विश्व हिन्दू परिषद जिला सुंदरनगर की विशेष बैठक का आयोजन डढयाल स्थित श्री बालाकामेश्वर मंदिर में किया गया. इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री नीरज दोनेरिया भी मौजूद रहे. बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने विहिप की स्थापना व इसके उदेश्य के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की गई.
'हिंदुत्व भारत की आत्मा, इसे खत्म करने के लिए देश में चल रहे कई षडयंत्र' - श्री बालाकामेश्वर मंदिर
नीरज दोनेरिया ने विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं में हिंदुत्व की भावना को जगाकर अशोक सिघंल बनकर समाज में कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को सेवा सुरक्षा संस्कार के 3 सूत्र बताए.
नीरज दोनेरिया ने विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं में हिंदुत्व की भावना को जगाकर अशोक सिघंल बनकर समाज में कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को सेवा सुरक्षा संस्कार के 3 सूत्र बताए. मुकेश ने भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाने के लिए हिंदुत्व को ही आधार बताया. उन्होंने कहा कि भारत अपनी सांस्कृतिक मूल्यों के आधार पर ही विश्व गुरू के पद पर प्रतिस्थापित था, जिसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि भारत में 5 लाख 80 हजार गांव है, जिनमें परिषद का कार्य अभी 70 हजार गांव तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व भारत की आत्मा है, लेकिन इसे समाप्त करने के षडयंत्र देश के अंदर व बाहर चल रहे हैं.