करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कारोबारियों ने अच्छी पहल की है. यहां व्यापार मंडल करसोग ने नौ दिसंबर तक अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है ताकि करसोग में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
90 फीसदी कारोबारियों ने किया समर्थन
व्यापार मंडल के इस फैसले को 90 फीसदी से अधिक कारोबारियों ने समर्थन दिया है. इस बारे में कारोबारियों ने एसडीएम करसोग को भी लिखित तौर पर सूचित कर दिया है. इसके मुताबिक व्यापार मंडल ने दवाइयों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को 6 से 9 दिसम्बर तक बंद रखने की सूचना दी है. कारोबारियों ने ये निर्णय कोरोना वायरस बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास