हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में शनिवार को बंद रहा बाजार, व्यापार मंडल ने किया पूरा सहयोग

धर्मपुर में बढ़ते करोना के मामलों से जनता घबरा गई है. इसी को लेकर अब सतर्कता बरती जा रही है. प्रदेश सरकार ने फाइव डे वीक किया है. शुक्रवार तक सभी संस्थान व दुकानें खुली रखने का आदेश जारी किया है. शनिवार व रविवार को केवल वही दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किये हैं जहां लोगों को रोजमर्रा की चीजें मिलती हों उसमें सब्जी, राशन, दूध, दहीं व मेडिकल स्टोर सहित ढाबे शामिल हैं.

Market in Dharampur closed on Saturday
फोटो.

By

Published : Apr 24, 2021, 8:43 PM IST

धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर में शनिवार को बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा और लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले. सरकार ने फाइव डे वीक लागू किया है और इस वीकेंड पर बाजार पूरी तरह से बंद रहे. केवल जरूरी सामान की दुकानें जैसे दूध, ब्रेड, सब्जी और दवा की दुकानें ही खुली रही.

शनिवार व रविवार को दुकाने रहेंगी बंद

धर्मपुर में बढ़ते करोना के मामलों से लोग घबराए हुए हैं. इसी को लेकर अब सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने फाइव डे वीक किया है. शुक्रवार तक सभी संस्थान व दुकानें खुली रखने का आदेश जारी किया है. शनिवार व रविवार को केवल वही दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किये हैं जहां लोगों को रोजमर्रा की चीजें मिलती हों उसमें सब्जी, राशन, दूध, दहीं व मेडिकल स्टोर सहित ढाबे शामिल हैं.

एसडीएम धर्मपुर ने किया था आग्रह

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने सभी से आग्रह किया था कि व्यापारी अपनी दुकानों को बंद रखें. जो व्यक्ति इसकी अवहेलना करता हुआ पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस पर सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा और बंद का पूरी तरह से समर्थन किया.

व्यापारियों ने किया सरकार का समर्थन

व्यापार मंडल धर्मपुर के प्रधान राजकुमार सोनी ने बताया कि करोना महामारी को रोकने के लिए व्यापारी सरकार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और करते रहेंगे, लेकिन सरकार को भी व्यापारियों के बारे में कुछ सोचना चाहिए, ताकि जो नुकसान व्यापारी उठा रहा है उससे थोड़ी राहत मिल सके.

ये भी पढ़ेंःजल्द पूरा होगा परवाणू-सोलन फोरलेन, 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details