हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के लाल का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन, मंडी का राजेंद्र कर्नाटक में दिखाएगा दमखम - यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री चैंपयिनशिप

मंडी का का राजेंद्र ठाकुर कर्नाटक में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री चैंपयिनशिप में दमखम दिखाने जा रहा है. राजेंद्र ठाकुर वल्लभ कॉलेज मंडी में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है.

कॉलेज प्राचार्य के साथ राजेंद्र ठाकुर

By

Published : Sep 14, 2019, 2:15 PM IST

मंडी: जिला मंडी के वल्लभ कॉलेज का छात्र राजेंद्र ठाकुर कर्नाटक में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री चैंपयिनशिप में भाग लेने जा रहा है. इंटर यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन के लिए इन दिनों राजेंद्र कड़ी मेहनत कर रहा है.


कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने राजेंद्र को इंटर कॉलेज क्रास कंट्री में मिले प्रमाण पत्र को देकर सम्मानित किया और इंटर यूनिवर्सिटी क्रास कंट्री चैंपयिनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने प्रेरित किया. वहीं, कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील सेन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रास कंट्री चैंपयिनशिप लंबाथाच कॉलेज में हुई थी. जिसमें प्रदेशभर से 38 कॉलेजों के 300 से अधिक धावकों ने भाग लिया था. इस चैंपयिनशिप में राजेंद्र को ब्रांज मेडल मिला है.


वहीं, राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांस्य पदक मिलने पर उन्हें बेहद खुशी है. अब वह इंटर यूनिवर्सिटी चैंपयिनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि वह बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल लाने की पूरी कोशिश करेंगे.

ये भी पढे़ं- 18 से 20 अक्टूबर तक नालागढ़ में होगा जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन


बता दें कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपयिनशिप में राजेंद्र के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. यहां शानदार प्रदर्शन करने पर मंडी कॉलेज का नाम देशभर में छा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details