हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: बॉक्सर आशीष का टोक्यो ओलंपिक टिकट पक्का, खेल विभाग ने परिवार को किया सम्मानित - बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश का आशीष टोक्यो ओलंपिक-2021 के लिए चयन हुआ है. आशीष चौधरी का चयन होने के बाद युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से आशीष चौधरी और उनके परिजनों को बधाई दी. आशीष हिमाचल के पहले बॉक्सर हैं, जो ओलंपिक में खेलेंगे. उनके कोच ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आशीष अपना पूरा दमखम दिखाते हुए टोक्यो से मेडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे.

sundernagar
फोटो

By

Published : Jun 11, 2021, 9:48 PM IST

सुंदरनगर : टोक्यो ओलंपिक-2021 के लिए हिमाचल के बॉक्सर आशीष चौधरी का चयन हुआ है. आशीष चौधरी का चयन होने के बाद युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से आशीष चौधरी और उनके परिजनों को बधाई दी. इसके साथ ही बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर अपनी टीम सहित उनके घर पहुंचे और उनके परिवार को सम्मानित किया.

मेडल लाकर पिता का सपना करेंगे पूरा

आशीष ने कहा कि मेडल लाकर पिता का सपना भी पूरा करूंगा. सुंदरनगर से स्कूली और एमएलएसएम कॉलेज से स्नातक करने वाले आशीष वर्तमान में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर मंडी जिला में कार्यरत हैं. 9 वर्ष की उम्र में आशीष ने हाथों में बॉक्सिंग ग्लब्स पहन लिए थे. वह एमएलएसएम कॉलेज में कोच नरेश वर्मा के पास कोचिंग लेने जाते थे.

वीडियो

परिवार को दिया जीत का श्रेय

आशीष ने चयन का सारा श्रेय अपने परिवार, स्व. पिता भगतराम डोगरा और गुरुजनों को दिया. उन्होंने जीत के बाद कहा कि ओलंपिक क्वालिफायर मैचों के दौरान उन्होंने दबाव और विकट परिस्थितियों को अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया.

बेटे की उपलब्धि पर फख्र : दुर्गा देवी

आशीष की माता दुर्गा देवी ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि अगर आज उसके पिता हमारे बीच होते तो वह फूले न समाते. यह सम्मान की बात है कि बेटा अब ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेगा. उन्होंने विश्वास जताया है कि आशीष शानदार प्रदर्शन को जारी रख देश के लिए मेडल जरूर लाएगा.

बता दें कि आशीष हिमाचल के पहले बॉक्सर हैं, जो ओलंपिक में खेलेंगे. आशीष नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, 2015 में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में रजत, इंडोनेशिया में हुई एशिया टेस्ट इवेंट इंटरनेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके है. आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान पुणे में हुई सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी आशीष ने कांस्य जीता था

इन प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं
यूक्रेन में 21वीं इंटर नेशनल बॉक्सिंग, रशिया में 10वीं इंटरनेशनल बॉक्सिंग, राउंड रोबिन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट, वर्ल्ड सीरीज ऑफ बॉक्सिंग, इंडिया ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी वह भाग ले चुके हैं. बुल्गारिया में हुए 70वें स्ट्रेंडजा कप और प्रेजीडेंट कप में भी वह देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

देश का मान बढ़ाएंगे आशीष

मंडी जिला खेल अधिकारी एवं बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर ने बताया कि आशीष टोक्यो ओलंपिक खेलेंगे जो कि 23 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक आयोजित होगा. उन्हें पूरा विश्वास है कि आशीष अपना पूरा दमखम दिखाते हुए टोक्यो से मेडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे.

76 साल के बागवान की मेहनत लाई रंग, 40 डिग्री तापमान के बीच बड़सर में उगा दिए सेब

ABOUT THE AUTHOR

...view details