हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी-जालंधर एनएच पर यातायात प्रभावित, ब्यास समेत अन्य नदी नाले ऊफान पर

लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने बताया कि इस बारिश से विभाग को करीब तीन करोड़ का नुकसान हुआ है और विभाग ने कुछ मार्गों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. कुछ मार्गों को मौसम साफ होने पर खोल दिया जाएगा.

मंडी-जालंधर एनएच पर यातायात प्रभावित

By

Published : Jul 30, 2019, 3:33 PM IST

मंडी: मूसलाधार बा‌रिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से ब्यास समेत अन्य नदी नाले ऊफान पर हैं. बा‌रिश के चलते मंडी जालंधर नेशनल हाईवे पर धर्मपुर के समीप सरोली में नाला ऊफान पर आ गया है, जो कि सीधे सड़क पर बह रहा है. जिस वजह से यातायात प्रभावित हो गया है.

मूसलाधार बारिश से लोक निर्माण विभाग की दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं. इनमें मुख्य मार्ग धर्मपुर संधोल वाया मढ़ी, धर्मपुर संधोल वाया स्योह, धर्मपुर मढ़ी वाया तनेहड़, दयोल गवैला, तनिहार वनोह वाया बक्कर खड्ड, मढ़ी सकलाना, बरोटी रखेड़ा, मंडी कोटली धर्मपुर संधोल, बाईपास धर्मपुर सड़क, छातर मैगल, हुक्कल छातर वायां ब्रांग, मंडप मैगलगलू सड़कें बाधित हुई हैं.

वीडियो

वहीं, लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने बताया कि इस बारिश से विभाग को करीब तीन करोड़ का नुकसान हुआ है और विभाग ने कुछ मार्गों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. कुछ मार्गों को मौसम साफ होने पर खोल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ मार्ग बरसात खत्म होने के बाद यातायात के लिए बहाल होंगे.

ये भी पढ़े: BJP नेता व नेत्री का अश्लील वीडियो मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details