हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Road Accident: मंडी में पुलिस की गाड़ी और एक निजी कार में टक्कर, हादसे में दो लोग घायल - मंडी सड़क हादसा में दो घायल

मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में एक पुलिस की गाड़ी और एक कार में टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. पढ़िए पूरी खबर...(Mandi Road Accident) (Mandi police vehicle and car collision)

Mandi Road Accident
मंडी में पुलिस की गाड़ी और एक निजी कार में टक्कर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 10:14 PM IST

मंडी:हिमाचल में आये दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है. मंडी-पठानकोट एनएच पर जोगेंद्रनगर के चौंतड़ा में पुलिस की गाड़ी और एक निजी वाहन की भिड़ंत हो गई. हादसे में मैण भरोला पंचायत के पूर्व प्रधान समेत दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पूर्व पंचायत प्रधान दुनी चंद राठौर की कार जोगेंद्रनगर की ओर आ रही और पुलिस की गाड़ी बैजनाथ की ओर आ रही. तभी बजगर पुल के समीप दोनों गाड़ियां आमने-सामने से टकराई गई. हादसे में कार सवार दुनी चंद राठौर और एक अन्य को गंभीर चोटें आई है. सूचना पर पुलिस चौकी चौंतड़ा के प्रभारी संजीव कुमार और पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी निर्मल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाया. साथ ही दोनों चालकों का बयान दर्ज किया है.

डीएसपी संजीव सुद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी और एक निजी वाहन में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की गंभीर चोटें आई है. दोनों घायलों को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां दोनों का उपचार किया गया. हादसे के कारणों की जांच के लिए पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं. दोनों ही वाहन चालकों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं. आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Kiratpur-Manali Fourlane: आपदा के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन के डिजाइन में होगा बदलाव, 190 KM के दायरे में सड़क क्षतिग्रस्त, 2 साल और बढ़ी डेडलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details