हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंदर नगर में युवक से 120 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार - mandi drug cases

मंडी पुलिस ने झंटीगरी के पास एक युवक से 120 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

police recovered charas,
फोटो.

By

Published : Mar 28, 2021, 10:02 AM IST

मंडी:जोगिंदर नगर में मंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने द्रंग हल्के की चौहार घाटी में झंटीगरी के पास एक युवक से 120 ग्राम चरस बरामद की है. युवक की पहचान प्रवीण कुमार निवासी चमोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

व्यक्ति से 120 ग्राम चरस बरामद

मंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने घटासनी बरोट सड़क पर झंटीगरी के पास नाका लगाया था. तभी बरोट की ओर से पैदल आ रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान व्यक्ति से 120 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. डीएसपी ने कहा कि मंडी जिला पुलिस का नशे के खिलाफ छेड़ा गया अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. साथ ही नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:MC की मासिक बैठक में पानी के बिलों को लेकर हंगामा, पार्षदों ने उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details