सुंदरनगर: पीओ सेल टीम मंडी ने हरियाणा के अंबाला कैंट से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन(Pending) सड़क दुर्घटना मामले में भगोड़े आरोपी को हरियाणा के अंबाला कैंट से हिरासत में लिया गया है. पीओ सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था जिसके जाल में आरोपी फंस गया.
सड़क दुर्घटना मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र सिंह निवासी ददियार जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दुर्घटना का मामला सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उद्गोषित अपराधी घोषित कर दिया था.