मंडी:गुरुवार 26 अक्टूबर को नाचन वन मंडल के तहत आने वाले फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्ट हाउस में एक महिला ने हंगामा मचा दिया. दरअसल चैलचौक स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में ये महिला पिछले 40 दिन से डेरा जमाए थी, लेकिन अब भी यहां से कमरा खाली करने का नाम नहीं ले रही थी. जिसके बाद रेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत कर दी.
जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. महिला ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम को खूब खरी खोटी सुनाई और डराने धमकाने के अंदाज में बातें कीं. हालांकि महिला की बातों को देखकर लग रहा था कि शायद वो मानसिक रूप से परेशान है. वो कभी आतंकवादियों की बात करती रही तो कभी बड़े अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक से कनेक्शन बताती रही. महिला ने वन विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वो रेस्ट हाउस का किराया नहीं देंगी और अगर उन्हें किराया चाहिए तो रिकवरी के लिए कोर्ट में जाएं.
ये भी पढे़ं-Mandi News: वन विभाग के रेस्ट हाउस के कमरे पर महिला का कब्जा, एक महीने से जमाए बैठी है डेरा
महिला ने मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को खूब खरी-खोटी सुनाने के साथ-साथ तू-तड़ाक से भी बात की. हालांकि मीडिया कर्मियों से महिला ने सलीके से बात करते हुए ऐसी-ऐसी बातें कहीं जिसपर विश्वास करना मुश्किल है. महिला ने कहा कि "मेरी रक्षा करना कांग्रेस का काम है अगर मुझपर अटैक हुआ तो बीजेपी का फायदा होगा और बीजेपी पावर में आ जाएगी. मैंने कुछ दिन पहले मोदी जी से कहा था कि मुझे आपकी पार्टी से सपोर्ट चाहिए. कांग्रेस मुझे एमपी, एमएलए का टिकट देने का वादा कर रही थी, मुझे आम आदमी पार्टी से भी नहीं चाहिए. मेरी सोच बीजेपी से मिलती है और मैं बीजेपी के साथ हूं.
महिला ने पुलिस पर जबरदस्ती कमरा खाली करवाने की बात कही और खुद की सुरक्षा के लिए हिमाचल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. महिला की बातें अटपटी और विश्वास से परे लग रही थीं. कमरा छोड़ते वक्त महिला ने कहा कि "मेरा त्याग सुखविंदर सुक्खू की कुर्सी जरूर ले जाए और जितने भी लोग यहां खड़े हैं उनकी नौकरी जरूर जानी चाहिए क्योंकि यहां पर पावर का मिसयूज हो रहा है"