मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी को डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट प्लानिंग 2020-21 (Distic skill development planning) के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस (Certificate of Excellence Award) से नवाजा गया है. यह सर्टिफिकेट भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से दिया गया. यह पुरस्कार कौशल विकास योजना में उत्कृष्टता के लिए दिया गया है.
स्किल डेवलपमेंट में मंडी को मिला एक्सीलेंस अवार्ड, जानें दिल्ली में किसने लिया पुरस्कार - मंडी को दिल्ली में मिला अवार्ड
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी को डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट प्लानिंग 2020-21 (Distic skill development planning) के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस (Certificate of Excellence Award) से नवाजा गया है. यह सर्टिफिकेट भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से दिया गया.
दिल्ली में मिला पुरस्कार:मंडी जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने वीरवार को दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने यह अवार्ड दिया. इस समारोह में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित रहे. बता दें कि इस अवार्ड के लिए पूरे देश के चुने गए श्रेष्ठ 30 जिलों में हिमाचल से केवल मंडी जिले का नाम चयनित हुआ था.
उपायुक्त ने दी बधाई:मंडी को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस मिलने के बाद उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी जिला वासियों को बधाई दी. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में अभिनव योजना के माध्यम से कौशल विकास परितंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जमीनी स्तर पर कौशल विकास कार्यों को और गति देने के लिए प्रयास करता रहेगा.