मंडी: जिला मंडी के सराज घाटी में भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सराज घाटी में बगस्याड़ के मठयाणा गांव में बुधवार दोपहर बाद तीन बजे एक दो मंजिला गौशाला और एक आटा चक्की शेड में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि गोशाला और आटा चक्की में रखा सामान जलकर राख हो गया. तहसीलदार थुनाग के अनुसार अग्निकांड की इस घटना में करीब छह लाख रुपये नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू: अग्निकांड की घटना में हरि सिंह और अमर सिंह निवासी मठयाणा गांव की गौशाला और चक्की जलकर राख हो गए हैं. वहीं, अग्निकांड का पता चलते ही सभी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पानी की पाइपों को जोड़कर लोग आग बुझाने में जुट गई. कई मशक्कत के बाद ग्रामीण ने आग के तांडव पर काबू पाया. गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगते लोगों के घर जलने से बच गए. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.