मंडी:जिला मंडी में चरस तस्करी के एक मामले को लेकर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी अपर्णा शर्मा ने अहम फैसला सुनाया है. न्यायालय ने 2 दोषियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 25 हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.
जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी मंडी कुलभूषण गौतम ने बताया कि 7 फरवरी 2013 में पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के एसएचओ एवं जांच अधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नाके पर तैनात थी. पुलिस एनएच-20 पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार से चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों से 1.22 किलोग्राम चरस बरामद किया.