हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: युवक की मौत मामला, पुलिस ने सीज किया नशा मुक्ति केंद्र, 5 गिरफ्तार - Mandi News in Hindi

जिला मंडी के झीड़ी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक मौत मामले में पुलिस ने 5 लोगों गिरफ्तारी की है. वहीं, पुलिस ने इस केंद्र को भी सीज कर दिया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

Mandi News
Mandi News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 8:44 PM IST

मंडी: जिला मंडी के झीड़ी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केंद्र को सीज कर दिया है. इसके पहले पुलिस ने 5 लोगों गिरफ्तारी की है. इन पांच लोगों में नशा मुक्ति केंद्र का संचालक व केंद्र में कार्यरत और स्वयंसेवी शामिल है. 4 कर्मचारियों और स्वयंसेवियों पर युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या का आरोप लगा है, जबकि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को तथ्य छिपाने व पुलिस जांच को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने इस केंद्र को भी सीज कर दिया है. पुलिस ने 23 नवंबर देर रात को नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत चार कर्मचारियों और स्वयंसेवियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि केंद्र संचालक को 24 नवंबर को दबोचा गया है.

पुलिस की अभी तक की हुई जांच में पता चला कि कुल्लू जिले का रहने वाला 21 वर्षीय हैप्पी 13 अक्टूबर से ही परेशान था और हिंसक हो रहा था. 20 नवंबर की रात को जब वह हिंसक हुआ तो इसको काबू करने का प्रयास यहां तैनात कर्मचारियों व स्वयंसेवियों ने किया. युवक काबू नहीं आया तो कुछ स्टॉफ के कर्मचारियों व स्वयंसेवियों ने इसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. इसके चलते यह बेसुध पड़ गया है. बाद में युवक को सीएचसी नगवाईं में लाया गया जहां पर इसे मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए जांच में 20 लोगों को शामिल किया और उनसे गहन पूछताछ की. मामले में सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवियों के बयान दर्ज करवाए गए, लेकिन इनमें विरोधाभास पैदा हो रहा था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शव में बाहर के बजाए अंदरूनी चोटें भी थी.

हेड इंजरी के अलावा शरीर के कई जगहों में चोटें पाई गई. रिपोर्ट में साफ किया गया कि यह चोटें खुद से लगाई हुई नहीं हो सकती हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और सख्ती से पूछताछ की. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस जांच में सहारा बनी. पकड़े गए आरोपियों में राजेश कुमार 40 निवासी वार्ड नंबर 3 ब्यासा मोड तिब्बत मार्केट कुल्लू, लोकेश यादव 25 निवासी गांव और डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मंडी, देशराज 26 निवासी गांव गोशाल डाकघर बांग तहसील मनाली जिला कुल्लू, विजय कुमार 26 निवासी गांव और डाकघर हरनोड़ा तहसील सदर जिला बिलासपुर शामिल हैं. इनमें लोकेश व देशराज स्वयंसेवी और राजेश कुमार व विजय नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी हैं.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक घटना के दौरान वहीं मौजूद था, लेकिन उसने जांच के दौरान पुलिस कई तथ्य छिपाए और जांच प्रभावित की. इस पर शुक्रवार शाम 24 नवंबर को पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक संजय खुल्लर 60 निवासी गांव डाकघर झीड़ी तहसील औट जिला मंडी को गिरफ्तार किया है. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति केंद्र को भी सीज कर लिया है. पुलिस द्वारा सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-राजभवन पहुंचा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का मामला, बार एसोसिएशन ने ट्रिब्यूनल को फिर से खोलने के खिलाफ राज्यपाल को दिया ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details