मंडी: जिला मंडी के झीड़ी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केंद्र को सीज कर दिया है. इसके पहले पुलिस ने 5 लोगों गिरफ्तारी की है. इन पांच लोगों में नशा मुक्ति केंद्र का संचालक व केंद्र में कार्यरत और स्वयंसेवी शामिल है. 4 कर्मचारियों और स्वयंसेवियों पर युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या का आरोप लगा है, जबकि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को तथ्य छिपाने व पुलिस जांच को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने इस केंद्र को भी सीज कर दिया है. पुलिस ने 23 नवंबर देर रात को नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत चार कर्मचारियों और स्वयंसेवियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि केंद्र संचालक को 24 नवंबर को दबोचा गया है.
पुलिस की अभी तक की हुई जांच में पता चला कि कुल्लू जिले का रहने वाला 21 वर्षीय हैप्पी 13 अक्टूबर से ही परेशान था और हिंसक हो रहा था. 20 नवंबर की रात को जब वह हिंसक हुआ तो इसको काबू करने का प्रयास यहां तैनात कर्मचारियों व स्वयंसेवियों ने किया. युवक काबू नहीं आया तो कुछ स्टॉफ के कर्मचारियों व स्वयंसेवियों ने इसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. इसके चलते यह बेसुध पड़ गया है. बाद में युवक को सीएचसी नगवाईं में लाया गया जहां पर इसे मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए जांच में 20 लोगों को शामिल किया और उनसे गहन पूछताछ की. मामले में सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवियों के बयान दर्ज करवाए गए, लेकिन इनमें विरोधाभास पैदा हो रहा था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शव में बाहर के बजाए अंदरूनी चोटें भी थी.