मंडी: जिला प्रशासन मंडी ने असहाय लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है. जिले में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन की किट वितरित की जा रही हैं. एक किट में औसतन एक परिवार के 4 लोगों के लिए हफ्ते-दस दिन का राशन है.
कर्फ्यू: मंडी में प्रशासन की ओर से असहायों को दी जा रही है राशन किट - District Disaster Management Center
जिला प्रशासन मंडी की ओर से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन की किट वितरित की जा रही हैं. राशन की एक किट में लोगों को 5 किलो चावल व आटा, 2 किलो दाल, रिफाइंड तेल का एक लीटर पैक, एक किलो नमक और 100-100 ग्राम हल्दी व मिर्ची पाउडर दिया जा रहा है.
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले का प्रशासनिक अमला यह सुनिश्चित कर रहा है कि कर्फ्यू के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों का पता लगाया गया है, जिन्हें सहायता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2 हजार रुपये के राशन के 2 हजार किट बनाई हैं, जिसमें से एक हजार किट लोगों को बांटी जा चुकी हैं. इन्हें अधिकारियों व स्वयंसेवियों की मदद से वितरित किया गया है.
ये भी पढ़ें:चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी