मंडी: सराज घाटी के संगरूट गांव में एक शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर शख्स ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस - पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप
जिला मंडी के संगरूट गांव में एक शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी है. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को संगरूट गांव निवासी मेघ सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के समय घर में कोई शख्स मौजूद नहीं था. परिजनों के घर पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस में दी शिकायत में मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बहु मेघ सिंह को परेशान करती थी. जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.
मृतक के पिता अमर सिंह की शिकायत पर मृतक की पत्नी धनेश्वरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.