मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के बीच आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार इन मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में उपमंडल सुंदरनगर की बरतो पंचायत के भल्यानी गांव में एक व्यक्ति ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मृतक के का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार बरतो पंचायत के भल्यानी गांव में 43 वर्षीय पदमुराम पुत्र लक्ष्मी राम दुपट्टे से फंदा लगाकर कमरे में लटक गया. परिजनों ने देखते ही उसे बचाने की कोशिश में उसे जब तक फंदे से उतारा, तब तक पदमुराम ने दम तोड़ दिया.