हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, मानसिक दबाव में था व्यक्ति - आत्महत्या सुंदरनगर

सुंदरनगर की बरतो पंचायत के भल्यानी गांव में एक व्यक्ति ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. परिजनों ने देखते ही उसे बचाने की कोशिश में उसे जब तक फंदे से उतारा, तब तक पदमुराम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.

concept image
concept image

By

Published : Nov 1, 2020, 6:15 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के बीच आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार इन मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में उपमंडल सुंदरनगर की बरतो पंचायत के भल्यानी गांव में एक व्यक्ति ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मृतक के का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार बरतो पंचायत के भल्यानी गांव में 43 वर्षीय पदमुराम पुत्र लक्ष्मी राम दुपट्टे से फंदा लगाकर कमरे में लटक गया. परिजनों ने देखते ही उसे बचाने की कोशिश में उसे जब तक फंदे से उतारा, तब तक पदमुराम ने दम तोड़ दिया.

परिजनों और पड़ोसियों ने पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया. बताया जा रहा है कि पदमुराम कुछ दिनों से भारी मानसिक दबाव में चल रहा था.

सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-त्योहारी सीजन के चलते मंडी पुलिस ने बढ़ाई गश्त, लोगों को कोरोना के प्रति किया जाएगा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details