हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंदरनगर में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार...दो लोगों की मौत - dsp on mandi accident

जोगिंदरनगर के ढेलू में अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से दो लोगों (two person die in mandi) की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले की पुष्टि डीएसपी लोकेंद्र नेगी (dsp on mandi accident) ने की है.

road accident in jogindernagar
जोगिंदरनगर में दर्दनाक हादसा

By

Published : Jan 9, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 12:02 PM IST

मंडी: जिले में सड़क हादसे थमने का नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा (road accident in himachal) रही है. अधिकतर सड़क हादसों की वजह सड़कों की खराब दशा व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना है. ताजा मामला जिला मंडी (Car Accident In Mandi) से सामने आया है.

जोगिंदरनगर के ढेलू में अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से दो लोगों (two person die in mandi) की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतकों की पहचान ज्ञानचंद(35वर्ष) और बहादुर सिंह(39वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों में मुंशीराम, फतेह सिंह व नंदलाल शामिल है. सभी कार सवार घटासनी के लखवान क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक कार घटासनी से कांगड़ा की ओर जा रही थी, इसी बीच जोगिंदरनगर के ढेलू में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला. एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की पुष्टि डीएसपी लोकेंद्र नेगी (dsp on mandi accident) ने की है.

ये भी पढ़ें: Landslide In Chamba: भरमौर-पठानकोट NH पर पहाड़ी से कार पर गिरी चट्टान, एक व्यक्ति की मौत

Last Updated : Jan 9, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details