सरकाघाट/मंडी: विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की खुड़ला पंचायत के तहत धतोली गांव में आवारा पशुओं ने रातों रात मक्की के कई खेत उजाड़ दिए. इसके चलते किसानों की करीब छह माह की मेहनत पर पानी फिर गया है. लोगों के खेतों में लोहे की कंटीली तार होने के बावजूद भी आवारा पशु मक्की की फसल बर्बाद कर गए.
किसानों ने बताया कि शुक्रवार देर रात को एक साथ दर्जनों गाय और बैल धतोली में लोगों के खेतों में टूट पड़े. पहले तो ग्रामीणों ने इन पशुओं को खदेड़ कर भगा दिया, लेकिन जब लोग अपने घरों में वापस आ गए, तो इन पशुओं ने फिर से खेतों में जाकर किसानों की सारी मेहनत को मिट्टी में मिला दिया.