हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपी-शिवा’ परियोजना में क्लस्टर में फल उत्पादन को अपनाएं किसान: महेंद्र सिंह ठाकुर - Shiva Project information

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने किसानों से ‘एचपी-शिवा’ परियोजना में क्लस्टर में फल उत्पादन का काम शुरू करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एचपी शिवा परियोजना सरकार की बेहद कारगर पहल है.

Mahender Singh Thakur
महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Sep 27, 2020, 7:08 PM IST

धर्मपुर:जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने किसानों से ‘एचपी-शिवा’ परियोजना में क्लस्टर में फल उत्पादन का काम शुरु करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एचपी शिवा परियोजना सरकार की बेहद कारगर पहल है.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उप-उष्ण कटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन (एचपी शिवा) परियोजना के तहत प्रदेश में सात खंडों में 17 कलस्टरों में साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, ताकि बागबानी गतिविधियों को नए आयाम दिए जा सकें. इन क्षेत्रों में फलों के लिए जलवायु की अनुकूलता, किसानों की मांग के अनुसार लाभदायक फलों के बगीचे विकसित किये जा रहे हैं.

विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर.

इसके लिए सरकार हर तरह से मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर का इस ओर विशेष ध्यान है कि खेतीबाड़ी लाभ का व्यवसाय बने. इस दिशा में यह परियोजना बड़ी मददगार है.इससे किसानों-बागबानों की आर्थिकी मजबूत होगी.यह बेरोजगारी की समस्या के स्थायी समाधान में कारगर है.

18 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास

जल शक्ति मंत्री ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में 18 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए. उन्होंने 9.81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गयून-उभक-बनेरडी-कोंशल-कांडापतन सड़क का भूमि पूजन किया. कलोगा में 6.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रियूड़-बारल-चाह-छतर-कलोगा सड़क पर चौकी नाला (ओडी नाला) पर ने पुल का उदघाटन किया.

मंत्री ने मोरला में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 6 कमरों के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने उठाऊ पेयजल योजना चनेहड़-बैरी के सुधार का शिलान्यास किया. इस कार्य पर करीब 84 लाख रुपये खर्चे जाएंगे. उन्होंने बनेरडी में राजकीय उच्च विद्यालय में करीब 21 लाख रुपये से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया.

धर्मपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वे धर्मपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. लोगों के जीवन में खुशहाली और तरक्की लाने के लिए लगातार नई योजनाएं लाकर लागू की जा रही हैं.

कोरोना से बचाव को बरतें सावधानी

जलशक्ति मंत्री ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना से बचाव ही इसका समाधान है. सरकार के दिशा निर्देशों का ठीक से पालन करें. रोग का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरी सहायता लें.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने सुनीं जनसमस्याएं

इस दौरान उन्होंने बेरी, बनेरडी और पैहड़ में लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया. शेष समास्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:फोरलेन निर्माण में लगे मजदूरों-वाहनों का नहीं कोई रिकॉर्ड, समिति ने SP मंडी को सौंपी शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details