हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक में भी बाजारों में पसरा सन्नाटा, व्यापारियों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता - कोरोना वायरस

सरकार ने भले ही कर्फ्यू के साथ-साथ अनलॉक में कई छूट दी है, लेकिन इसके बावजूद भी जनता अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. जिसका खामियाजा व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

lockdown bad impact on small  businesses
अनलॉक में भी बाजारों में पसरा सन्नाटा

By

Published : Jun 2, 2020, 8:07 PM IST

धर्मपुर: देशभर की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस ने धरातल में पहुंचा दिया है. हालांकि अब देश लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने कई चीजों में छूट दी है, लेकिन फिर भी बाजारों में लोगों की आवाजाही बहुत कम है. हमीरपुर जिला के धर्मपुर क्षेत्र के बाजार में लोगों ने आने से तौबा कर दी है और व्यापारी वर्ग ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे हैं.

देखा जाए तो कोरोना की मार सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग पर पड़ी है, क्योंकि न अमीरों श्रेणी में आते हैं और ना ही गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं. धर्मपुर व्यापार मंडल धर्मपुर के पूर्व प्रधान ज्ञान चंद ने कहा कि व्यापारी वर्ग परेशान है और सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस वर्ग के बारे में भी कोई प्रबंध करना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

धर्मपुर के स्थानीय व्यापारी भूप सिंह का कहना है कि अनलॉक में भी जनता घरों से बाहर निकलने से तौबा कर रही है. ऐसे में व्यापारियों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा उठाना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लगभग 70 दिनों से ठप पड़े व्यापार जगत से जुड़े कारोबारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में बीजेपी नेताओं की बैठक पर घमासान, सांसद समेत नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details