धर्मपुर: देशभर की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस ने धरातल में पहुंचा दिया है. हालांकि अब देश लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने कई चीजों में छूट दी है, लेकिन फिर भी बाजारों में लोगों की आवाजाही बहुत कम है. हमीरपुर जिला के धर्मपुर क्षेत्र के बाजार में लोगों ने आने से तौबा कर दी है और व्यापारी वर्ग ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे हैं.
देखा जाए तो कोरोना की मार सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग पर पड़ी है, क्योंकि न अमीरों श्रेणी में आते हैं और ना ही गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं. धर्मपुर व्यापार मंडल धर्मपुर के पूर्व प्रधान ज्ञान चंद ने कहा कि व्यापारी वर्ग परेशान है और सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस वर्ग के बारे में भी कोई प्रबंध करना चाहिए.