हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किडनी रोग से ग्रसित कर्म सिंह को मदद की जरूरत, पिता के लिए नन्ही बच्ची ने लगाई गुहार - Mandi latest news

उपमंडल सुंदरनगर की नालग पंचायत के धार गांव के 28 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र कृष्ण चंद्र निवासी की दोनों किडनी खराब हो चुकी है, जिसके ट्रांसप्लांट के लिए लगभग 15 लाख रुपए की जरूरत है. इसके लिए नन्ही बच्ची ने पिता के ईलाज लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. समाजसेवी एवं अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा ने आग्रह करते कहा कि अगर आप भी कर्म सिंह की मदद करना चाहते हैं तो कर्म सिंह के परिवार से इस 8219618137 नंबर पर संपर्क कर सकते है.

Little girl pleads for financial help for father suffering from kidney disease in sunder
फोटो

By

Published : Mar 30, 2021, 8:45 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: उपमंडल सुंदरनगर की नालग पंचायत के धार गांव के 28 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र कृष्ण चंद्र निवासी की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लगभग 15 लाख रुपए की जरूरत है. कर्म सिंह के पास आय का कोई भी साधन न होने के कारण इलाज करवाने में पूरी तरह से असमर्थ है. घर पर उनकी 26 वर्षीय पत्नी सहित उनकी उनकी ढ़ाई साल की बच्ची भी है. इस नन्ही बच्ची ने पिता के लिए ईलाज आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. कर्म सिंह की माता उन्हें किडनी देने के लिए तैयार है, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें भारी-भरकम राशि की जरूरत है.

वहीं, जैसे ही समाजसेवी एवं अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा को जब कर्म सिंह की बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत उनके घर धार पहुंचकर उनका हाल जाना और पूरी स्थिति का जायजा लिया. कर्म सिंह और उनके परिवार को समाज के लोग व प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

परिवार की माली हालत खराब

जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा कि पहले कर्म सिंह मिस्त्री का कार्य करते थे, लेकिन जब से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं तब से वह काम भी नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण उनके परिवार की माली हालत भी खराब होती जा रही है. उन्होंने समाज के लोगों व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि कर्म सिंह की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सहायता की जाए ताकि उनकी जान बचाई जा सके.

ये भी पढ़ें-'हिमाचल प्रदेश को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करे प्रदेश सरकार, गेहूं और जौ की फसल बर्बाद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details