हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आर्मी में चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण केन्द्रों की सूची जारी: कर्नल राजाराजन - सेना भर्ती कार्यालय मंडी

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक एम राजाराजन ने बताया कि बीते साल पड्डल मैदान में शेष बचे 485 में से 465 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आर्मी प्रशिक्षण केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है

mandi
mandi

By

Published : Aug 26, 2020, 7:54 PM IST

मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक एम राजाराजन ने बताया कि बीते साल पड्डल मैदान में शेष बचे 485 में से 465 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आर्मी प्रशिक्षण केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है, जिससे उम्मीदवार अपने प्रशिक्षण केन्द्र की तिथि के अनुसार मेडिकल व रवानगी के लिए भर्ती कार्यालय मंडी में रिपोर्ट कर सकें.

भर्ती निदेशक एम राजाराजन ने बताया कि जैक राइफल सेंटर व आरटी सेंटर एनआरसी के लिए रोल नंबर 1009 से 1239 और कॉम्बैट एवीएन के लिए रोल नंबर 47402 का मेडिकल 27 अगस्त व रवानगी 28 अगस्त को होगी. जैक राइफल सेंटर व एओसी सेंटर के लिए 1242 से 1424 का मेडिकल 29 अगस्त व रवानगी 31 अगस्त को होगी.

जैक राइफल सेंटर के लिए रोल नंबर 1427 से 1615 का मेडिकल 1 सितंबर व रवानगी 2 सितंबर को, 1622 से 1827 का मेडिकल 3 व रवानगी 4 को, 1828 से 2032 का मेडिकल 5 व रवानगी 7 को, 2033 से 2261 का मेडिकल 8 व रवानगी 9 सितंबर को होगी.

इसके बाद रोल नंबर 2268 से 2491 जैक राइफल सेंटर के लिए मेडिकल 10 रवानगी 11, एएडी सेंटर के लिए मेडिकल व रवानगी 12 को, मैग सैंटर के लिए मेडिकल व रवानगी 30 को, गार्ड्स रेजिमेंट सेटर क लिए मेडिकल व रवानगी 13 अक्टूबर को, आर्म्ड कॉर्प्स सेंटर के लिए मेडिकल व रवानगी 17 अक्तूबर को और बैग सेंटर किरकी के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल व रवानगी 24 अक्टूबर को होगी.

एम राजाराजन ने बताया कि उम्मीदवार शारीरिक व मेडिकल जांच के लिए निर्धारित तिथि को सेना भर्ती कार्यालय मंडी में सुबह सात बजे रिपोर्ट करें. शारीरिक व मेडिकल जांच के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए पड्डल स्थित गुरुद्वारे में रहने का प्रबंध किया गया है. शेष बचे हुए उम्मीदवारों को मेडिकल व रवानगी के लिए बाद में सूचित किया जाएगा. इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए भर्ती निदेशक मंडी के कार्यालय से 1905-222287 इस नबंर पर संपर्क करें.

पढ़ें:हिमाचल में सितंबर से शुरू होगी स्मार्ट वर्दी की आवंटन प्रक्रिया, 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details