मंडी:हिमाचल प्रदेश में मानसून का मौसम इन दिनों कहर बरपा रहा है. बीते 3 दिन से दिन जारी भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे 21 चंडीगढ़-मनाली पर मंडी जिला के पंडोह के समीप पहाड़ी से पथर व मलवा गिरने के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. जिला में लगातार बारिश के चलते दर्जनों संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, वहीं कई विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए हैं.
नेशनल हाईवे पर रूक-रूक कर हो रही लैंडस्लाइड से हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जाम में फंसे वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, क्षेत्र में आजकल सेब को मंडियों में भेजा जा रहा है, लेकिन इस प्रकार से बार-बार सड़क मार्ग बाधित होने से बागवानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
ताजा घटनाक्रम में वीरवार रात से क्षेत्र में जारी मूसलाधार बारिश से एक बार फिर रात्रि 12 बजे से नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़ मनाली 7 मील पर पत्थर गिरने से बाधित हो गया है. जिला में अभी भी मूलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है. पहाड़ी से रुक-रुक कर हो रही लैंडस्लाइडिंग के चलते नेशनल हाईवे को खोलना खतरे से खाली नहीं हैय
जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते लोगों से नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है, प्रशासन ने मंडी से कुल्लू मनाली की तरफ जा रहे वाहन चालकों को वाया कटौला मार्ग इस्तेमाल करने व कुल्लू से मंडी या फिर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे वाहन चालकों को पंडोह से वाया गोहर चैलचौक से जाने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें:Weather update: हिमाचल में अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में बारिश और भूस्खलन की आशंका