मंडी: जिला मंडी के जोनल हॉस्पिटल में पहली बार घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई है. यह सर्जरी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. वीरेंद्र नेगी ने की है. इससे पहले जोनल हॉस्पिटल मंडी में कभी भी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं हुई है. मंडी जिले में या तो मेडिकल कॉलेज नेरचौक में यह सुविधा उपलब्ध थी या फिर निजी अस्पतालों में.
जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 27 सितंबर को जोनल हास्पिटल मंडी के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. वीरेंद्र नेगी ने दो मरीजों की सफल घुटने की रिप्लेसमेंट की सर्जरी की है. इसमें सरकाघाट निवासी 62 वर्षीय शकुंतला देवी और बल्ह निवासी 50 वर्षीय बिहारी लाल शामिल हैं. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में आखिर कब खुलेंगे स्टोन क्रशर?, रेत और बजरी की भारी किल्लत, ऊंची कीमतों पर बिक रहा Construction Material
दोनों की सर्जरी सरकारी योजना हिमकेयर के तहत की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घुटनों की रिप्लेसमेंट से संबंधी उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी आ सकते हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत इसका लाभ दिया जाएगा. बता दें कि कुछ समय पहले ही हॉस्पिटल में डॉ. वीरेंद्र नेगी ने पहली बार स्पाईन की सर्जरी भी की थी और हिप रिप्लेसमेंट भी अब यहां पर की जा रही है. जोनल हॉस्पिटल मंडी में डॉ. वीरेंद्र नेगी के अलावा डॉ. वरूण और डॉ. विपिन भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवा चुकी सरकाघाट निवासी 62 वर्षीय शकुंतला ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी में यह उपचार मिल पाया है. उन्होंने इस सुविधा को भविष्य में इसी तरह से जारी रखने की अपील की है, ताकि अन्य लोगों को भी उपचार के लिए इधर-उधर ना भागना पड़े.
ये भी पढ़ें-हिमाचल के लोगों के लिए Business Idea, सोलर प्लांट लगाकर कर सकते हैं कमाई, 25 सालों तक तैयार बिजली भी खरीदेगी सरकार