हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह एयरपोर्ट के विरोध में 28 को निकाली जाएगी रैली, एयरपोर्ट को शिफ्ट करने की मांग

कंसा मैदान में किसान संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष जोगिंदर वालिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बल्ह एयरपोर्ट को लेकर चर्चा की गई. बैठक में फैसला लिया गया कि 28 नवंबर को कंसा चौक से एसडीएम बल्ह कार्यालय तक एक रैली का आयोजन किया जाएगा.

balh airport mandi
कंसा मैदान में किसान संघर्ष समिति की बैठक

By

Published : Nov 6, 2020, 8:17 AM IST

सुंदरनगर: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष जोगिंदर वालिया की अध्यक्षता में कंसा मैदान में आयोजित की गई. इसमें समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 28 नवंबर को 11 बजे कंसा चौक से एसडीएम बल्ह कार्यालय तक एक रैली का आयोजन किया जाएगा.

रैली से पहले समिति गांव-गांव जाकर किसानों को प्रस्तावित हवाई अड्डे से जो नुकसान होगा उसके बारे में जागरूक करेगी. समिति ने कहा सरकार एकतरफा फैसला लेकर बल्ह के किसानों के साथ अन्याय कर रही है. इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. प्रस्तावित हवाई अड्डे से सिंचाई व्यवस्था, पीने के पानी, टावर लाइन चरमरा जाएगी. इस क्षेत्र में एक ही खेल मैदान है. इसमें प्रतिदिन 200 से 300 सौ बच्चे अभ्यास करते हैं.

इसके अलावा 2000 मकान, पेड़, कृषि उद्योग, व्यापारिक संस्थान, कृषि मशीनरी सब खत्म हो जाएगा. यदि सरकार एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तो जाहू में बिना पहाड़ काटे कम लागत से बिना किसानों को उजाड़े 3150 मीटर हवाई पट्टी का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित 72 सीटर हवाई जहाज के लिए मंडी जिला में ही नंदगढ़, ढांगसीधार, मौवीसेरी भी उपयुक्त जगह है.

गौर रहे कि बल्ह में हवाई अड्डा बनने से सयांह, टांवा, जरलू, कुम्मी, छात्तरू, ढावण, भौर, डुंगराइ के लगभग 1500 परिवार प्रभावित होंगे. इनकी आबादी 10000 से अधिक है. वे सभी भूमिहीन हो जाएंगे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाया जाए और इस क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को हर हाल में बचाया जाए. इस अवसर पर किसान सभा के अध्यक्ष परस राम, सचिव नंद लाल वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बीते 5 दिन में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1427 नए मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details