हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री अनिल भी बेटे आश्रय के लिए करेंगे काम, नामांकन के बाद बदलेंगे हालात - पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्री अनिल शर्मा भी अपने बेटे आश्रय के लिए काम करेंगे. नामांकन के बाद हालात बदलेंगे.

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर

By

Published : Apr 8, 2019, 3:01 PM IST

मंडी: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर और सासंद रामस्वरुप व भाजपा उम्मीदवार पर जमकर जुबानी हमला बोला. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्री अनिल शर्मा भी अपने बेटे आश्रय के लिए काम करेंगे. नामांकन के बाद हालात बदलेंगे.

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर

कौल सिंह ने कहा कि फोरलेन मुआवजे को लेकर किये वायदे पर सरकार पीछे हट गई है. रामस्वरुप अपने वायदे पूरे नहीं कर पाए हैं. उन्होंने तंज कसा कि इसी लिए भाजपा से टिकट के दावेदार सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर भी नाराज हैं और घर बैठे हुए हैं, जबकि महेश्वर सिंह भी परेशान हैं. कांग्रेस पार्टी में नाराज चल रहे दिग्गज नेताओं के प्रश्न पर कौल सिंह ने कहा कि सब पार्टी के लिए काम करेंगें. वीरभद्र सिंह की पंडित सुखराम पर की गई टिप्पणी को लेकर जानकारी न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सब मिलजुल कर पार्टी उम्मीदवार आश्रय के लिए काम करेंगे और उन्हें विजयी बनाएंगे.

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर

बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवार आश्रय के पिता भाजपा सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में वह धर्मसंकट में फंसे हुए हैं और अपने बेटे के लिए प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. अनिल शर्मा ने मंत्रिमंडल से इस्तीफे का फैसला हाईकमान पर छोड़ा है, जबकि भाजपा हाईकमान ने यह फैसला अनिल पर छोड़ा है. इस बीच कांग्रेस का लगातार बयान आ रहा है कि जल्द बाजी पलटेगी. आश्रय के बाद कौल सिंह ने अनिल की भी घर वापसी के संकेत दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details