हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग नलवाड़ मेला: आज सीएम सुखविंदर सिंह करेंगे समापन, एक अप्रैल को शुरू हुआ था मेला - CM का कार्यक्रम तय नहीं

मंडी जिले के तहत करसोग में आयोजित हो रहे नलवाड़ मेले का समापन आज होगा. सात दिवसीय इस मेले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. पहले उनके आने का कार्यक्रम तय नहीं था. लेकिन, अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

करसोग  नलवाड़ मेला.
करसोग नलवाड़ मेला.

By

Published : Apr 6, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 6:12 AM IST

करसोग:मंडी जिले के तहत करसोग में आयोजित हो रहे नलवाड़ मेले का समापन आज होगा. सात दिवसीय इस मेले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. पहले उनके आने का कार्यक्रम तय नहीं था. लेकिन अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है. ऐसे में आज मुख्यमंत्री नलवाड़ मेले का समापन करेंगे.

तीन साल बाद आयोजित हुआ मेला: कोरोना के चलते करसोग का यह प्रसिद्ध जिला स्तरीय मेला तीन साल बाद आयोजित किया जा रहा है. मेला 1 अप्रैल को शुरू हुआ था और आज समापन होगा. . बता दें कि जिला स्तरीय नलवाड़ मेला जोहड़ मैदान में लगता है. जिसके लिए उच्च न्यायालय की अनुमति लेनी आवश्यक होती है. वर्ष 2020 और 2021 में मेला कोविड काल की भेंट चढ़ गया था. पिछले साल उच्च न्यायालय से मेला लगाने के लिए मैदान की अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन इस बार कुछ शर्तों के साथ मेले की अनुमति दी गई थी.

मंडलायुक्त मंडी ने किया था मेले का शुभारंभ:करसोग में चल रहे जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को समापन होगा. ये सात दिवसीय मेला 1 अप्रैल को शुरू हुआ था. जिसका शुभारंभ मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों ने किया था. वहीं, आज नलवाड़ मेले का समापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. सात दिवसीय मेले में बडी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

ये भी पढे़ं:सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: हिमाचल में वजन के हिसाब से बिकेगा सेब, आगामी सीजन से लागू होगा फैसला

ये भी पढ़ें:करसोग: जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का आगाज, ममलेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

Last Updated : Apr 7, 2023, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details