करसोग: करसोग में सुबह से ही जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लोगों से खचाखच भरा रहने वाला बाजार सुनसान पड़ा है और भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. करसोग की जनता ने पहले ही कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू के समर्थन का ऐलान किया.
जनता कर्फ्यू के कारण सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित किसी भी तरह के छोटे-बड़े वाहन नजर नहीं आए. स्थानीय कारोबारियों ने पूरी तरह से बाजार बंद कर जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दिया है. करसोग में सभी राजनीतिक दल जनता कर्फ्यू के समर्थन में एकजुट हुए हैं. ऐसे में करसोग की जनता कोरोना से जंग जीतने में देश के साथ खड़ी है.
प्रशासन के प्रयास भी सहरानीय