मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत करसोग में अतिरिक्त कार्यभार पर चल रहा एसडीएम के पद को भरा गया है. दरअसल, स्थानीय विधायक के सुख की सरकार पर गुस्सा फूटने के बाद आखिरकार करीब दो महीने बाद करसोग को स्थाई एसडीएम मिल गया है. इस बारे में प्रदेश सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें कपिल तोमर को करसोग का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है. ऐसे में आपदा की इस कठिन समय में स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है. वहीं विधायक दीपराज ने इसे करसोग विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत बताया है. बता दें, ईटीवी भारत ने जनता की इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया था.
दो महीने से खाली चल रहा था एसडीएम का पद:दरअसल, करसोग में करीब 2 महीने आईएएस ओमकांत ठाकुर के तबादले के बाद से एसडीएम का पद खाली चल रहा था. ऐसे में थुनाग के एसडीएम विचित्र सिंह को एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. जिस कारण कारण प्राकृतिक आपदा के इस दौर में जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में स्थानीय विधायक दीपराज लगातार सरकार को घेर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों का तबादला किए जाने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार करसोग से भेदभाव किए जाने के भी आरोप लगाया है. उनका कहना था कि आखिर क्या वजह है कि उपमंडल स्तर पर एसडीएम का उच्चतम पद लंबे समय से खाली चल रहा है. इसके पीछे कही करसोग की जनता को विपक्ष के विधायक होने का खामियाजा तो नही भुगतना पड़ रहा है.